विश्वकप 2019 में खेले गए रोमांचक सेमिफाइनल में भारत न्यूज़ीलैंड से हारकर विश्वकप कि रेस से बाहर हो चुकी है। बारिश के कारण 2 दिन चले इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था और भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम नहीं बना पाई और 18 रन से सेमीफाइनल का मैच हार गई थी।
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड विश्व कप 2019 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल पहुंची है। इससे पहले 2015 में भी न्यूजीलैंड खिताबी मुकाबले तक पहुंची थी। अब दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला आज इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से होगा।