
नई दिल्ली(09 फरवरी 2018)- भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन को आज देश याद कर रहा है। उनकी जयंती के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ज़ाकिर हुसैन की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. जाकिर हुसैन के परिजनों, राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों एवं स्टॉफ के साथ राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में डॉ. जाकिर हुसैन की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत डॉ. जाकिर हुसैन को उनकी जयंती पर याद कर रहा है। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ज़ाकिर हुसैन ने एक विद्वान और शिक्षाविद् के रूप में भी अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है।