नई दिल्ली (24-10-2020)- कोरोना वायरस जैसे घातक नाम से चर्चाओं में आए चीन के शहर वुहान को कौन नहीं जानता। इतना ही नहीं चीन के इस शहर का नाम कोरोना वायरस की वजह इतनी चर्चाओं में आया कि लोगों ने इस नाम और शहर तक से दूरियां बना लीं थी। इसी के चलते भारत ने भी अपनी फ्लाइट्स तक को बंद कर दिया था। लेकिन लगभग आठ महींने बाद चीन के शहर वुहान के लिए भारत अपनी उड़ान शुरु करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत आठ महीने में पहली बार 30 अक्तूबर को वुहान के लिए अपना विमान भेजेगा। कोरोना काल में फरवरी में भारत ने वुहान में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए तीन विमान भेजे गए थे। दरअसल पिछले साल दिसंबर के बाद कोरोना के फैलाव का केंद्र कहे जाने के बाद इस चीनी शहर को इस साल जून में अधिकृत तौर पर महामारी मुक्त घोषित करते हुए सभी प्रतिबंध हटा दिए गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार यानि 30 अक्तूबर को वंदे भारत मिशन (वीबीएम) का विमान चीन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए दिल्ली से वुहान के लिए उड़ान भरेगा। वुहान से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए नई दिल्ली के पहले से तय होटलों में क्वारंटीन किया जाएगा।#coronaupdate #corona_update #wuhan #wuhan_after_corona oppostionnews #opposition_news #opposition
Tags:Chinacoronacorona updatecoronaviruscoronavirus live updatecoronavirus newscoronavirus updatescoronavirus worldOppositionOpposition newsoppositionnewsvande bharat missionvbmvbm vande bharat yojnaworldometer coronavirusworldometer coronavirus indiawuhanworldometer indiaWuhanwuhan afterwuhan after coronawuhan opens up after coronaviruswuhan school after coronawuhan vuhan in china