Breaking News

बिहार चुनाव में बदज़ुबानी-कन्हैया ने नितीश को कहा स्टपनी

नई दिल्ली (24-10-2020)-चुनावों की पंरपरा निभाते हुए नेताओं की बदजुबानी बिहार चुनाव में भी देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में बिहार के सीएम को स्टपनी कहे जाने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र राजनीति से मेन राजनीति मे आए कन्हैया कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर विवादित टिप्पणी की है। कंहैया ने कहा कि ये युवाओं का चुनाव नहीं बल्कि बदलाव का चुनाव है। बिहार की जनता ने मन बना दिया है कि बदलाव करना है। एक निजी चैनल से इंटरव्यू के दौरान कंहैया ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कहा कि राजनीति में नीति सबसे महत्वपूर्ण है। सवाल नेता का नहीं नीति का है. सवाल चेहरा का नहीं नियत का है। सवाल चेहरे से ज्यादा चरित्र का है। अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता है। एक समूह की एक टीम की जरूरत होगी।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर कन्हैया ने कहा कि समाजवादी स्कूल से निकलने वाले नीतीश कुमार के खिलाफ कभी मैं अनर्गल बात नहीं करता हूं। नीतीश की स्टेपनी बीजेपी थी। अब बीजेपी ने नीतीश को स्टेपनी बना ली है।
चिराग पासवान और उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) पर कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी के साथ के बिना यह हो ही नहीं सकता है कि एक पार्टी दिल्ली में एनडीए का पार्ट हो और यहां उसके खिलाफ चुनाव लड़े। मैंने कभी किसी के लिए वोट कटवा जैसे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। #biharelection #kanhaiyakumar #oppostionnews #opposition_news #opposition

kumar,bjp,chirag paswan,tejaswi yadav,
बिहार चुनाव में बदज़ुबानी-कन्हैया ने नितीश को कहा स्टपनी
कन्हैया ने नितीश को कहा स्टपनी

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *