
महाराष्ट्र के दहानु में 40 स्कूली छात्रों को ले जा रही एक नाव डूब गई. ये सभी छात्र पिकनिक मना कर लौट रहे थे. हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद अभी तक 32 छात्रों को बचा लिया गया है.
इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई. कई बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे केएल पोंडा स्कूल के थे जो पिकनिक मनाने के लिए वहां गए थे.
छात्रों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड के जहाज और मुंबई से कुछ बोट भेजी गईं हैं. साथ ही दमन से हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान को भी बचाव कार्य में शामिल किया गया है. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटना स्थल पर दो आईएसवी तैनात किए गए हैं.
बताया जा रहा है नौका 40 बच्चों को लेकर अरब सागर में थी, इसी दौरान जब नौका करीब करीब तट से साढ़े तीन किलोमीटर आगे आई तो उसमें दबाव महूसस हुआ, देखते ही देखते नाव समुद्र में डूब हो गई. हादसे के वक्त समुद्र में कुछ मछुआरे मौजूद थे, उन्होंने समुद्र तट पर मौजूद लोगों की इसकी सूचना दी