Shaurya Bharat Car Rally
नई दिल्ली (25 जुलाई 2025) पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए “राष्ट्र का मान, शौर्य के साथ, पर्यावरण का विकास” प्रोग्रेस हार्मनी डेवलपमेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और भारतीय वायुसेना ने किया शौर्य भारत कार रैली का संयुक्त आयोजन।
यह रैली 25 जुलाई 2025 से 27 जुलाई 2025 तक वायुसेना स्टेशन नई दिल्ली से शुरू होकर वायुसेना स्टेशन अंबाला होते हुए वायुसेना स्टेशन आदमपुर तक जाएगी। इस रैली को वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 25 जुलाई 2025 को वायुसेना स्टेशन नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली एडवेंचर निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें तीनों सेनाओं, भारतीय तटरक्षक बल, डीआरडीओ और एनसीसी के कुल 112 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह रैली 40 प्रायोजित टाटा वाहनों से लगभग 800 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिनमें मुख्यतः इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शामिल हैं।