गाजियाबाद (4 दिसंबर 2019)- समाज का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा दिव्यांग हमारी हमदर्दी नहीं, बल्कि सहयोग और बराबरी चाहते हैं। इनको लेकर जीडीए ने बड़ी पहल की है। कल ही यानि 3 दिसंबर को वर्लड हैंडिकेप था। और जीडीए ने बड़ा तोहफा देने का सोचा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण GDA ने महानगर के तीन पार्कों को दिव्यांग जनों को समर्पित करने का निर्णय लिया है। इन पार्कों में दिव्यांग लोगों के लिए सुविधाजनक प्रवेश मार्ग से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि सामान्य लोहों को भी इन पार्कों में जाने की अनुमति होगी लेकिन दिव्यांगजनों और खासकर व्हील चेयर के साथ पार्क में जाने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा पार्क में ब्रेल लिपी में भी संदेश अंकित कराए जाएंगे। इतना ही नहीं जीडीए दिव्यांग जनों को पसंद आने वाले खेल और खिलौनो की व्यवस्था इन पार्कों में कराने पर विचार कर रहा है। इसके लिए दिव्यांग जनों के लिए काम करने वाली संस्थाओं से विचार विमर्श किया जा रहा है साथ ही डीपीआर बनाने के लिए एक कंसलटेंट की भी नियुक्ति की गई है।
जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने बुधवार को बताया कि इंदिरापुरम स्थित अबंतिबाई पार्क के अलावा मधुबन-बापूधाम और राजनगर योजना में भी एक-एक पार्क दिव्यांग जनों के हिसाब से विकसित किया जाएगा। पार्क में प्रवेश करने के लिए रैंप का निर्माण कराया जाएगा ताकि व्हील चेयर के साथ पार्क में प्रवेश किया जा सकेगा। इसके अलावा इन पार्कों में विशेष खुशबू वाले पौधे लगाए जाएंगे और साथ ही पार्कों में ब्रेल लिपि में भी संदेश अंकित होंगे। इतना ही नहीं दिव्यांग जनों के मनोरंजन के लिए इन पार्कों में व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में जीडीए दिव्यांग जनों के लिए काम करने वाली संस्थाओं के साथ विचार विमर्श कर निर्णय लेगा। व्हील चेयर पर सवार होकर बास्केट बॉल खेलने की व्यवस्था इन पार्कों में कराए जाने पर विचार चल रहा है। जीडीए वीसी ने बताया कि पार्कों की डीपीआर के लिए एक कंसलटेंट की नियुक्ति की गई है ।
Tags:3 PARKSandBYDEVLOPEDDISABLEDFORgdaGHAZIABADHANDICAPEDinKANCHAN VERMAOpposition newsoppositionnewspersonsVC GDAWORLD HANDICAP DAYwill bewww.oppositionnews.com