Breaking News

Visibility very low in NCR घने कोहरे की चादर छिपा पूरा उत्तर भारत

New Delhi नई दिल्ली 15 दिसंबर 2025) उत्तर भारत में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का व्यापक असर दिखने लगा है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर  में सामान्य जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

एनसीआर क्षेत्र में सुबह के समय विज़िबिलिटी (दृश्यता) बहुत कम हो गई है, जिसके कारण सड़क और रेल यातायात लगभग रेंग रहा है। चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई जगहों पर आवागमन प्रभावित हुआ है। एनसीआर के अधिकतर स्कूलोें में ऑनलाइन क्लासों की घोष्णा की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों (48 घंटों) में मौसम की स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की सघनता और बढ़ने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें और फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *