Vice President Dhankhar resigns
नई दिल्ली (23जुलाई 2025) गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई, 2025 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग ने नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत, चुनाव आयोग को यह चुनाव कराने का अधिकार है। यह चुनाव राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 और राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति निर्वाचन नियमावली, 1974 के नियमों के अनुसार होगा। चुनाव आयोग ने नए चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं और जल्द ही उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।