Veer Savarkar Jayanti गाजियाबाद (30 मई 2025) वीर सावरकर जयंती समारोह वसुंधरा के मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित। इस भव्य आयोजन मेंदेशभक्तिपूर्ण कविताओं, भजनों व भाषणों ने मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध किया । इस मौके पर अपने अभिभाषण में इंस्टीटृयूशंस के चेयरमैन डॉ.अशोक कुमार गदिया ने कहा कि हम हर दिन मौत से डरना बंद करें। मृत्यु पर विजय पाना सीखें। कायरता का जीवन त्यागकर देश व समाज को आगे बढ़ाने की बात करें। तभी हम सच्चे अर्थों में वीर सावरकर की जयंती मनाने में सफल हो पाएंगे।
उन्होंने कहा कि युवाओं को आज नौकरियां मिलें, यह तो जिंदगी का एक सफल मकसद हो सकता है मगर देश और समाज के लिए युवाओं को प्रेरित कर सकें, यह एक शिक्षक का काम है। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इसी भावना को मिशन के रूप में लेकर निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर मुस्लिम विरोधी कतई नहीं थे। वह 200 सबजातियों में बंटी हिन्दू संस्कृति के खिलाफ थे। इस संस्कृति को संगठित करना ही उनका मकसद था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सावरकर के अधूरे सपने के एकांश को पूरा करने में सफलता अर्जित की है। उन्होंने आगे कहा कि अपनी समस्या खुद ही हल करनी होगी। मेवाड़ में भी एक इंडिया हाउस है, जिसमें महापुरुषों की जयंतियों के अलावा देश व समाज को आगे बढ़ाने वाले कार्यों को करना अपना नैतिक कर्तव्य समझा जाता है। डॉ.गदिया ने वीर सावरकर के जीवन के अनेक संदर्भों को शब्दचित्र के जरिये रेखांकित किया। समारोह में इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ.अलका अग्रवाल ने कहा कि यातनाएं सहने से कभी नहीं डरना चाहिए। यातनाएं सहने वाला लम्बी आयु जीता है। वीर सावरकर का जीवन इसका एक सशक्त उदाहरण है। इससे पूर्व मेवाड़ के चेयरमैन डॉ. गदिया, निदेशिका एवं डॉ.अलका अग्रवाल ने वीर सावरकर, शारदे मां व भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाया और पुष्प अर्पित कर अपनी भावांजलि दी। समारोह में बीएड के विद्यार्थियों के कंचन एंड ग्रुप, अनुष्का, तनु, जया, प्राची एंड ग्रुप, अनिरुद्ध एंड ग्रुप आदि ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का संचालन सृष्टि पांडेय ने किया। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स का समस्त स्टाफ मौजूद था।