Breaking News

55 साल के व्यक्ति की मौत के दो दिन बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट; 4 मोहल्लों में कर्फ्यू लगाया गया



उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत के दो दिन बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। शुक्रवार को संक्रमित की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हुई थी। संक्रमित को डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की समस्या थी। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया- वाराणसी में गंगापुर के अलावा बजरडीहा, मदनपुरा, लोहता में लॉकडाउन को कर्फ्यू में तब्दील कर दिया गया है। यहां इन इलाके में अब किसी को भी घरों से निकलने की इजाजत नहीं है। इन क्षेत्रों कोसैनिटाइज किया जा रहा है। अब तक वाराणसी में कोरोना के सात केस सामने आ चुके हैं। इलाज के बाद एक ठीक हो चुका है।

कोलकाता से लौटने पर बिगड़ी थी सेहत
गंगापुर के रहने वाले 55 वर्षीय एक दुकानदार 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे। 27 मार्च सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई। परिवार ने दो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने बीएचयू ले जाने की सलाह दी। दो अप्रैल को आईसीयू में भर्ती कराया गया। लेकिन, अगले दिन 3 अप्रैल को मौत हो गई। इससे पहले लार का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट के आने तक दाहसंस्कार न करने की हिदायत दी गई थी।

परिवार के 10 लोगोंका सैंपल लिया गया

स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के 10 परिजनका सैंपल लिया है। साथ ही गंगापुर के आसपास का क्षेत्र सील किया जा रहा है। वाराणसी में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित 5 मामले सामने आए हैं। जबकि, मदनपुरा व लोहता से संदिग्ध 41 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक यहां 14831 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।

इससे पहले बस्ती व मेरठ में हुई थी संक्रमितों की मौत

शहर रोग की उम्र संक्रमण की पुष्टि कब? मृत्यु कब? मेडिकल हिस्ट्री
बस्ती 25 वर्षीय युवक एक अप्रैल 30 मार्च लिवर व किडनी रोग
मेरठ 72 वर्षीय बुजुर्ग 29 मार्च एक अप्रैल डायबिटीज, क्रॉनिक पल्मोनरी डिजीज
वाराणसी 55 वर्षीय अधेड़ 5 अप्रैल 3 अप्रैल डायबिटीज, ब्लड शुगर

उप्र में अब तक 249 मामले

यूपी में अब तक 249 संक्रमित हो गए हैं। इनमें नोएडा 58, आगरा 44, मेरठ 32, लखनऊ 10, गाजियाबाद 14, सहारनपुर 13, कानपुर 7, महाराजगंज, बरेली और शामली 6-6, वाराणसी, बस्ती 5-5, फिरोजाबाद, हाथरस 4-4, जौनपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजीपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, औरैया 3-3, मीरजापुर, पीलीभीत, बागपत 2-2, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बांदा, शाहजहांपुर, बाराबंकी एक-एक का संक्रमित शामिल है। शनिवार देर शाम तक 67 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें आगरा में 25, मेरठ 7, गाजियाबाद 4, नोएडा 8, गाजीपुर 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, हापुड़ 2, औरैया 3, प्रतापगढ़ में एक, मिर्जापुर 2, बांदा में एक, आजमगढ़ में एक, बाराबंकी का एक लोग शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


वाराणसी में गंगापुर के एक किमी परिधि को सील कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *