Breaking News

ऑनलाइन होगा अलॉटमेंट-उधोग न लगाने वाले उधमियों के भूखंड होंगे निरस्त: स्मिता सिंह

smita singh upsidcगाजियाबाद (04 जनवरी 2018) उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी)
उन उद्यमियों के कोई औद्योगिक भूखंडों को निरस्त करेगी जिन्होंने आवंटित भूखंडों पर अभी तक उद्योग नहीं
लगाए हैं और न हीं उद्योग लगाने के लिए समय मांगा है और न ही ट्रांसफर के लिए कोई प्रार्थना पत्र निगम में दिया है।
निरस्तीकरण की कार्रवाई के बाद इन्हें पोर्टल पर डाला जाएगा और उन्हें ऑनलाइन उनका अलाटमेंट किया जाएगा।
यूपीएसआइडीसी की क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) स्मिता सिंह ने बताया कि आवंटित भूखंडों में उद्योग लगाने या उनका ट्रांसफर करने के लिए यूपीएसआइडीसी दो बार समय दे चुकी है।
इसके लिए पहले 31 अगस्त तक का समय दिया गया था लेकिन बाद में आवेदन के लिए यह तिथि 31 दिसंबर तक के लिए कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक कुल कुल 335 आवंटियों ने आवेदन किए। जिनमें 280 ट्रांसंफर के तथा 55 समय सीमा बढ़ाने के थे। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक आये सभी
आवेदनों के निस्तारण का कार्य शुरू क दिया गया है। अगले 20 दिनों के भीतर सभी का निस्तारण कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में अभी तक अनेक ऐसे उद्यमी हैं जिनके नाम पर भूखंड आवंटित हैं। उन्होंने इन भूखंडों पर न तो उद्योग की स्थापित किए है और न ही उनके समाधान के लिए कोई प्रार्थना पत्र 31 दिसंबर तक भेजे हैं। स्मिता ने बताया कि निगम अब ऐसे भूखंडों को चिन्हित किया जा रहा है। ताकि उनको निरस्त किया जा सके। ऐसे औद्योगिक भूखंडों को निरस्त करके उन्हें पोर्टल पर डाला जाएगा और इसके बाद ही उनका जरूरतमंद
उद्यमियों को रि-अलॉट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रि-अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी। इसके लिए भूखंड संबंधी जानकारी ऑनलाइन दी जाएगी और कोई भी जरूरत मंद इसके लिए ऑॅनलाइन आवेदन करेगा और आवंटित करा सकेगा। इसके लिए आवेदन करने वाले शख्स (उद्यमी) को निगम द्वारा निर्धारित किए गए नियमों व शर्तों का पालन करना होगा।

(ग़ाज़ियाबाद से फरमान अली)

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *