Breaking News

UP Board ने जारी किया 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षाफल घोषित हो गए हैं। बोर्ड ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट  www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर दोपहर 12:00 PM पर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17% अंको के साथ उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप किया जबकि बागपत तनु तोमर ने इंटर में अव्वल रहीं। रिजल्ट घोषित होने के बाद सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए हैं।

आपको बता दें कि इस बार हाईस्कूल में 80.07% स्टूडेंट्स और इंटर में 70.06% अभ्यार्थी पास हुए हैं। आपको बता दें कि इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं  शामिल हुए थे। इसमें हाईस्कूल के 31,95,603 और 12वीं के 26,11,319 परीक्षार्थी शामिल हैं।

Capture

मुख्यमंत्री ने बोर्ड परिक्षाओं में पास हुए अभ्यार्थियों को दी शुभकामना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिक्षाओं में सफल हुए परिक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव मात्र है और अभी ऐसे कई मोड़ आने बाकी हैं।  

एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी

10वीं क्लास में  80.07 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। 12वीं क्लास में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे हैं।  10वीं क्लास में 83.98  प्रतिशत लड़कियां और 76.66  प्रतिशत लड़कों को कामयाबी मिली। जबकि 12वीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *