

लखनऊ/दिल्ली(7 दिसंबर 2019)- उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप करने के बाद दबंगों द्वारा सरेआम सड़क पर पैट्रोल डालकर जलाई गई पीड़िता ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश में बिगड़ी क़ानून व्यवस्था और महिलाओं की असुरक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव यूपी विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गये हैं।
उन्नाव रेप पीड़िता ने दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया है। आपको याद दिला दें कि उन्नाव में पांच दबगों पर एक लड़की से रेप के आरोप लगे थे। जमानत पर छूटने पर, लड़की के बयान के मुताबिक उन्होने पैट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी थी। लगभग पाँच दिन अस्पताल में आग से झुलसने के बावजूद आरोपियो को सज़ा दिलाने की तमन्ना लिए पीड़िता ने शनिवार को दम तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश में रेप की बढ़ती वारदातो के ख़िलाफ अखिलेश यादव धरने पर बैठ गये हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।