ghaziabad गाजियाबाद (4अक्तूबर 2025) थाना कोतवाली क्षेत्र के राकेश मार्ग पर एक तेज़ रफ़्तार कार ने मॉर्निंग वॉक कर रही तीन महिलाओं को रौंद दिया, हादसे में तीनों की मौत हो गई।
इस हादसे जानकारी देते हुए शहर कोतवाल सचिन कुमार के मुताबिक न्यू कोट गांव की रहने वाली कमलेश (55), मीनू प्रजापति (56) और सावित्री (60) सुबह टहलने निकली थीं। राकेश मार्ग के कट पर एक अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरी ने अस्पताल में दम तोड़ा। इस हादसे में एक युवक विपिन शर्मा भी घायल हुए हैं।
पुलिस ने कार को कब्ज़े में लेकर फ़रार चालक की तलाश शुरु कर दी है।