Breaking News

threats of cyber crime सिविल डिफेंस ने छात्रों को साइबर अपराध के खतरों से अपडेट कराया

ghaziabad गाजियाबाद (12अक्तूबर 2025) छात्रों में साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस के लिए सिविल डिफेंस ने हाइटेक इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग में कार्यशाला का आयोजन किया।

जिसका शुभारंभ चीफ वार्डन ललित जायसवाल व हाइटेक इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग के अध्यक्ष  आनंद प्रकाश गोयल,सहायक नागरिक सुरक्षा गुलाम नबी  ने संयुक्त  रूप से दीप प्रज्वलित करके किया ।

तुषार शर्मा आईटी और साइबर स्पेशलिस्ट ने  कार्यशाला में प्रस्तुति  की। जिसमें साइबर से होने वाले खतरों को ध्यान में रखते हुए मौजूद छात्र-छात्राओं व वॉलिंटियर्स/वार्डनों को केस स्टडी के साथ जानकारी दी  गई और बचाव के उपाय भी बताए गए। सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल, संचार-साथी पोर्टल सहित अन्य सुविधाओं व सेवाओं के बारे में अपडेट कराया।

कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने साइबर सिक्योरिटी से संबंधित तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद एवं हाइटेक इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं व स्टाफ से करीब 366 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया ।

स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन (फायर) राजेंद्र कुमार शर्मा, डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल सुधीर कुमार डिप्टी डिवीजनल वार्डन संजय गोयल, नवनीत चौधरी रमन सक्सेना सुनील कुमार गोयल घटना नियंत्रण अधिकारी, राजकुमार तोमर, स्टाफ अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, संजय शर्मा उमेश बाबू गुप्ता  दिव्यांशु सिंगल पोस्ट वार्डन आरक्षित, अनिल सांवरिया आदि भारी संख्या में वार्डन मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *