ghaziabad गाजियाबाद (13 अक्तूबर 2025) प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर सांसद अतुल गर्ग ने सोमवार को यहां कहा कि से हर घर में गूंजेगा ‘घर-घर स्वदेशी’ का संदेश गूंजेगा। अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के संदेश से जोड़ना है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का लक्ष्य भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अंतर्गत देशभर में विभिन्न स्तरों पर कार्यशालाएँ, प्रतियोगिताएँ, सम्मेलन, संवाद एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत गाज़ियाबाद में पहले चरण में स्वदेशी जनजागरण रैली, बूथ बैठकों, और कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया जा चुका है।
उन्होंने आगे कहा कि अभियान से जुड़ी सभी गतिविधियाँ सोशल मीडिया पर #GharGharSwadeshi और #AtmanirbharBharat हैशटैग के माध्यम से साझा की जाएँगी, ताकि जनसहभागिता अधिकतम हो सके।
कार्यक्रम के अंत में मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मीडिया के सहयोग से आत्मनिर्भर भारत का यह अभियान गाज़ियाबाद को नई पहचान देगा।”
प्रेस कान्फ्रैंस के दौरान मुख्य रूप से अभियान संयोजक सुशील गौतम, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, कामेश्वर त्यागी, नवनीत मित्तल, पुष्पेंद्र गुप्ता वगैरह मौजूद थे।