Breaking News

IPL सीज़न 13-बिकने को तैयार 971 खिलाड़ी-11 देशों के दिग्गजों का क्रिकेट महासमर

IPL,indian premier league,vivo IPL,season 13,Player, Registration,closed, on 30th November,with,971 players,713 Indian,258 overseas players, signing up,VIVO IPL 2020,IPL 2020,Player Auction,set to take place,in,Kolkata,19th December 2019,Opposition news,oppositionnews,www.oppositionnews.com,

नई दिल्ली (2 दिसंबर 2019)- क्रिकेट का महासमर इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL का 13वां संस्करण धूम मचाने को तैयार है। इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेने को 11 देशों से कुल 971 खिलाड़ियों का पंजीकरण हुआ है। 2020 विवो आईपीएल में ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर्ड करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2019 थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI द्वारा सोमवार को जारी एक बयान किया गया है। जिसके मुताबिक अब 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों को 9 दिसंबर की शाम पांच बजे तक अपने चयनिट खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने का वक़्त दिया गया है। 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी में 713 इंडियन और 258 विदेशी मूल के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है। मानकों के हिसाब से इसके लिए अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके 215 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी तक नहीं खेलने वाले 754 खिलाड़ियों ने भी पहली बार आईपीएल में पंजीकरण कराया है। इनके अलावा दो खिलाड़ी एसोसिएट देश से भी हैं।
भारत से कुल 19 ऐसे खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करावाया है, जिन्होने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों में हिस्सा लिया है, जबकि 634 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जो अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों में नहीं खेल सके हैं। साथ ही 60 ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है जो भले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर न खेल पाएं हों मगर उन्होने कम से कम एक आईपीएल मैच में हिस्सा जरूर लिया है। जबकि विदेशी खिलाड़ियों में इंटरनेश्नल लेवल पर खेल चुके 196 विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल के इस 13वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जबकि ऐसे 60 विदेशी खिलाड़ी भी हैं जिन्होने अभी तक अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं। इस सीजन में भी ह्यूज एडमेडेस को खिलाड़ियों नीलामी करने का मौक़ा दिया गया है।
विवो आईपीएल सीजन 13 में नीलामी के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की तादाद की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 55, दक्षिण अफ्रीका के 54, श्रीलंका से 39, न्यूजीलैंड के 24, इंग्लैंड के 22, वेस्टइंडीज के 34, अफगानिस्तान से 19,बांग्लादेश से 6, जिंबाब्वे के 3, हॉलेंड का 1, अमेरिका का भी एक खिलाड़ी शामिल है। जबकि बात अगर भारत की करें तो कैप्ड खिलाड़ियों में भारत के 19, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी 634, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो सिर्फ एक आईपीएल मैच खेल सकें है 60 है। जबकि कैप्ड विदेशी खिलाड़ी कुल 196, अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी 60 और एसोसिएट नेशन के 2 खिलाड़ी शामिल है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *