ghaziabad
गाजियाबाद 23नवंबर 2025) बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने नंदी पार्क गौशाला में तिरपाल का बन्दोबस्त कराया है। गोवंश को ठंड से कोई परेशानी ना हो ठंडी हवाएं गोवंश को बीमार ना कर दे । सुबह-शाम को ठंड ज्यादा हो रही है जिसके मद्देनजर गौशाला में अलाव की विशेष व्यवस्था की गई है, साथ ही गोवंशों को खाने के लिए गुड़ की मात्रा बढ़ा दी गई है जिससे ठंड प्रभावित न हो ध्यान रखा जा रहा है ।
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर अनुज ने बताया कि ठंड की शुरुआत में ही गौशाला में तिरपाल लगाने का कार्य करा दिया गया है छोटे गाय के बछड़े तथा बछिया को भी झूल पहनाने का कार्य कराया जा रहा है । ठंड में छोटे गोवंशों का विशेष ध्यान टीम के द्वारा रखा जा रहा है। इसके अलावा गोवंशों का ध्यान रखने वाली टीम को भी कंबल वितरित किए गए हैं तथा हीटर भी लगाए गए हैंl निराश्रित गोवंश को भी गौशाला में आश्रय देने के लिए अभियान को तेज करने के निर्देश नगर आयुक्त ने टीम को दिए हैं, निराश्रित अन्य पशुओं का भी ठंड से बचाव करने के लिए कार्य करने के लिए अधिकारियों और टीम को मोटिवेट भी किया।