ghaziabad गाजियाबाद (29 सितंबर 2025) वर्ल्ड रेबीज दिवस के मौके पर नगर निगम ने एक अभियान के रूप में श्वानों(कुत्तों) को रेबीज का टीका लगाया, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, और पशु प्रेमियों से तालमेल कर 100 से अधिक श्वानों को रेबीज का टीका लगाया गया,
इस अभियान की जानकारी देते हुए उप मुख्य पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह बताया कि गाजियाबाद नगर निगम के प्रतिदिन श्वान(कुत्तों) का रजिस्ट्रेशन के क्रम में रेबीज के टीकाकरण की कार्यवाही भी पूर्ण की जा रही है इसके लिए वर्ल्ड रेबीज दिवस पर पांचों जोन में अभियान चला कर टीकाकरण किया गया।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने भी पशु प्रेमियों तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से शहर वासियों को रेबीज के प्रति जागरूक करने की अपील जारी की, साथ ही टीम को भी जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गएl विशेष रूप से वसुंधरा तथा इंदिरापुरम क्षेत्र में रेबीज के प्रति जागरुक करते हुए टीकाकरण अभियान चलाया गया रामप्रस्थ, निलाया ग्रीन, और केडीपी ग्रैंड सवाना के निवासियों के साथ मिलकर रेबीज की कार्यवाही की गई, नगर आयुक्त ने बताया कि शहर हित में श्वानों का रजिस्ट्रेशन तथा रेबीज टीकाकरण बहुत ही अनिवार्य है जिसके लिए शहर वासियों को जागरुक होकर अपने पालतू तथा निराश्रित श्वान का टीकाकरण में सहयोग करना है l