ghaziabad गाजियाबाद(5 सितंबर 2025) गुरु शिष्य के एक आदर्श छात्र की परंपरा निभाते हुए इंग्राहम स्कूल के वर्ष 1979 बैच के पूर्व छात्रों ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर अपने पूज्यनीय शिक्षकों मुकुंद स्वरूप शर्मा और महिपाल त्यागी से उनके गाजियाबाद मे आवास पर भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इस भावुक मिलन समारोह में पूर्व छात्रों ने केक काटकर शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें यादगार उपहार भेंट किए।
इस प्रोग्राम के दौरान सभी पूर्व छात्रों ने अपने स्कूली जीवन की सुनहरी यादों को ताज़ा व साझा करते हुए गुरुजनों के शिक्षा व संस्कारों को आज भी अपने जीवन का मार्गदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि हमारे व्यक्तित्व निर्माण में इन दोनों शिक्षकों की भूमिका अमिट रही है।
इस पावन मिलन समारोह में प्रदीप चौधरी, पंकज अग्रवाल, सुनीत अग्निहोत्री, संजय रैना प्रद्युम्न शर्मा, पुष्पा पांडे, पूजा सिंह समेत कई सहपाठी शरीक हुए। सभी ने बचपन की यादों को साझा करते हुए गुरुजनों के साथ बिताए गए क्षणों को फिर से जीवंत किया। इस मौके पर मुकुंद स्वरूप शर्मा ने भावुक होते हुए कहा “एक शिक्षक के लिए इससे बड़ा संतोष और क्या हो सकता है कि उसके विद्यार्थी वर्षों बाद भी उसे याद रखें और इस आत्मीयता से मिलने आएं। यह मेरे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।”
महिपाल त्यागी ने अपने आशीष्वचन में कहा “विद्यार्थियों की सफलता और उनका प्रेम ही शिक्षक की असली कमाई होती है। आप सबका समर्पण और स्नेह देखकर हृदय अभिभूत हो गया। आप सब जीवन में निरंतर प्रगति करें यही आशीर्वाद है।”
इस आयोजन को गाजियाबाद की शिक्षण परंपरा और गुरु-शिष्य के अटूट संबंध का एक प्रेरणादायक उदाहरण माना जा रहा है। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने इस पहल को अनुकरणीय बताया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा जताई।