Sukhbir Singh Badal
नई दिल्ली(4दिसंबर2024) शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला किया गया। अकाल तख्त साहिब की तरफ़ से सुनाई गई सज़ा के तहत एक व्हीलचेयर पर सेवादार के रुप में सेवा कर रहे थे।अचानक एक व्यक्ति ने पिस्तौल से उनपर हमला करने की कोशिश की लेकिन परिसर में मौजूद लोगों की सतर्कता के चलते हमलावर गोली चलाने में नाकाम रहा। हमलावर की पहचान नारायण सिंह चौरा के रुप में हुई है।सुखबीर सिॆह बादल पूरी तरह सुरक्षित हैं।