Breaking News

State Minister Asim Arun in Ghaziabad राज्य मंत्री असीम अरुण गाजियाबाद दौरा, औद्योगिक विकास पर दिया जोर

ghaziabad  गाजियाबाद (26 अगस्त 2025) उ.प्र. के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री असीम अरुण ने गाजियाबाद का दौरा किया, इस दौरान उन्होने डाबर औद्योगिक इकाई का निरीक्षण किया उन्होने वहां मौजूद उद्यमियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया और कहा कि उद्योगों के विकास से ही देश प्रगति कर सकता है।

उद्यमियों की समस्याएं मंत्री ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उद्यमियों को आने वाली बाधाओं को तुरंत दूर करें और साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में समन्वय स्थापित कर उनकी शिकायतों का निपटारा करें,जनप्रतिनिधियों की भूमिका मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजी गई शिकायतों पर विशेष ध्यान दें, ताकि जनता में शासन-प्रशासन की छवि बेहतर हो सके,अवैध निर्माण और अतिक्रमण बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी ने लोनी के उद्योग विहार में मजार की आड़ में अवैध अतिक्रमण का मुद्दा, अन्य शिकायतें महापौर सुनीता दयाल ने बुलन्दशहर रोड पर ग्रीन बेल्ट पर गेट खोलने और नाले को गलत तरीके से बनाने का मुद्दा उठाया, इस दौरान विधायक संजीव शर्मा ने विजयनगर में हेमर और कार्बन फैक्ट्रियों से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *