Breaking News

springdale public school वसुंधरा के स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में डॉ. कुंअर बेचैन काव्य प्रतियोगिता संपन्न

springdale public school गाजियाबाद (3 जुलाई 2025)वसुंधरा में स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल और देवप्रभा प्रकाशन ने संयुक्त रूप से महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन की कविताओं की वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।इसमें मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कवयित्री शोभा सचान और शिक्षाविद आई.एम. पाण्डेय रहे संयोजक: राष्ट्रीय कवि व प्रकाशक डॉ. चेतन आनंद।जबकि मंच का संचालन स्कूल की कोऑर्डिनेटर निधि रस्तोगीने किया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: जाह्नवी सिंह कक्षा 10, जबकि दूसरा स्थान संयुक्तरुप भावना जोशी (कक्षा 9) और निशांत कक्षा 12 तृतीय स्थान भी संयुक्त पूर्विका और कशिश (कक्षा 11) पुरस्कार विजयी प्रतियोगियों को गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र और पुस्तकें इनाम स्वरुप दी गईं। इनके अलावा कई अन्य प्रतिभागियों को भी पुस्तक और प्रमाण पत्र दिए गए।

कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। विशिष्ट अतिथियों का शाल, पुष्प एवं मोतियों की माला से स्वागत किया । डॉ. चेतन आनंद ने अपने गुरुदेव डॉ. कुंअर बेचैन से जुड़े संस्मरण साझा किए, जबकि शोभा सचान ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। आई.एम. पाण्डेय ने गुरु-शिष्य संबंधों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *