Breaking News

विजय दशमी पर सुगम यातायात, गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन,

ghaziabad

Ghaziabad crime news

गाजियाबाद (1 अक्तूबर 2025) गाजियाबाद पुलिस कमिशनरेट ने विजय दशमी के अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए  महत्वपूर्ण ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है। यह व्यवस्था 2 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

मुख्य यातायात प्रतिबंध

रामलीला मैदान (घंटाघर) के आस-पास साजन मोड़ से घंटाघर और मेरठ तिराहा से रामलीला मैदान/चौधरी मोड़ के बीच रात्रि 3:00 बजे तक नो-एंट्री रहेगी।

व्यावसायिक वाहन, सभी प्रकार के वाणिज्यिक (हल्के/मध्यम/भारी) वाहनों और बसों का परिचालन निम्नलिखित मार्गों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा,  हापुड़ तिराहा से चौधरी मोड़ (पुराना जी.टी. रोड),पटेलनगर पुल चढाव से चौधरी मोड, हापुड़ चुंगी से डायमण्ड तिराहा।

वैकल्पिक मार्ग: लाल कुआँ की ओर जाने वाले भारी/व्यावसायिक वाहन अब हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा, अम्बेडकर रोड़ होते हुए चौधरी मोड़ जा सकेंगे।

रामलीला मैदान के लिए पार्किंग व्यवस्था

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस ने दो मुख्य पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं,

कविनगर (टैगोर रोड) की ओर से आने वाले ,वाहन के.डी.बी. स्कूल/शूटिंग रेंज में पार्क किए जाएंगे,श्रद्धालु गेट नं.- 1 से पैदल प्रवेश करेंगे, शास्त्रीनगर चौराहा/रहीम मार्ग की ओर से आने वाले, वाहन जैनमति उजागर मल इंटर कॉलेज एवं डी.एस. क्रिकेट एकेडमी में पार्क किए जाएंगे, श्रद्धालु गेट नं.- 2 से पैदल प्रवेश करेंगे।

सहायता के लिए संपर्क

किसी भी आपातकालीन या यातायात संबंधी जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है, यातायात नियंत्रण कक्ष: 9643322904, यातायात निरीक्षक (राजकुमार भारद्वाज): 7895012878

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *