Breaking News

self defense training ‘कवच’ टीम की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, सशक्त होंगे गाजियाबाद के पुलिसकर्मी

ghaziabad गाजियाबाद(28 अगस्त 2025) पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने एक खास पहल की है। ‘कवच’ नामक टीम के तहत, पुलिसकर्मियों (महिला और पुरुष) को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेन्स) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी और पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने किया।

आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में खुद को और जनता को सुरक्षित रखने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना है। प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीकें, आत्मरक्षा के कौशल, और तनाव-मुक्त माहौल में काम करने के तरीके सिखाए जा रहे हैं। उनका मानना है कि यह कार्यक्रम पुलिस बल की कार्यकुशलता को बढ़ाएगा और जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को भी मजबूत करेगा।

“कवच” के संस्थापक व मुख्य प्रशिक्षक वरुण रावत और दिव्या पंवार  सह-संस्थापक व लीड इंस्ट्रक्टर और टीम  के सदस्य प्रशिक्षण दे रहे हैं।

पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, एसीपी प्रियाश्री पाल इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं, जिसमें कुल 200 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भाग ले रहे हैं। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त पूनम मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, उपासना पांडे सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *