ghaziabad
गाजियाबाद( 23 जनवरी 2026) मोदीनगर में रात एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पुलों के बीच बने गैप में स्कूटी सवार भाई बहन नाले में गिरे।
इस हादसे ने गौतमबुद्धनगर जैसी लापरवाही की याद दिला दी। दिल्ली-मेरठ रोड पर मौजूद साईं मंदिर के पास स्कूटी सवार भाई-बहन अचानक दो पुलों के बीच बने खुले नाले में जा गिरे।
सुदामापुरी निवासी अजय सक्सेना अपनी छोटी बहन साक्षी के साथ डिनर कर घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे, पुराने और नए पुल के बीच गैप (खाली जगह) होने की वजह से उनकी स्कूटी सीधे गंदे नाले में समा गई।
ये लोग करीब 20 मिनट तक दोनों नाले में फंसे रहे। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
भाई अजय को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी बहन साक्षी की हालत गंभीर बनी हुई है।