ghaziabad गाजियाबाद( 14 अक्तूबर 2025) जन समस्याओं के लिए संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सुना । नगर आयुक्त ने मौके पर ही अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए, संभव में 13 शिकायतें निर्माण विभाग से संबंधित मिली थीं जिसमें तीन शिकायती पत्र सड़क मरम्मत और पुलिया मरम्मत के लिए थे।
इसके बारे में नगर आयुक्त ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को संभव दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें सभी समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे जिनके साथ आगंतुकों की समस्याओं को सुना गया तथा कार्यवाही के लिए मौके पर ही टीम भेज कर समाधान के निर्देश दिए गए। जिसकी क्रम में गोविंदपुरम तथा पांडव नगर कवि नगर निर्माण विभाग की टीम पहुंची सड़क मरम्मत का कार्य शुरु कराया गया, इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से एक संदर्भ, उद्यान विभाग से एक संदर्भ, प्रकाश विभाग से दो संदर्भ, संपत्ति विभाग से एक संदर्भ टैक्स विभाग से तीन संदर्भ, जलकल विभाग से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई।
संभव जनसुनवाई के दौरान मौके पर अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज मौजूद थे ।