sambhav public hearing गाजियाबाद ( 6 मई 2025) नगर वासियों की समस्याओं के समाधान को लेकर नगर निगम ने किया संभव जनसुनवाई का आयोजन, इस दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निगम अधिकारियों के साथ मिलकर जनसुनवाई की संभव दनसुनवाई के तहत 13 संदर्भ पेश किये गये जिसमें जलकल विभाग, निर्माण विभाग, डुडा विभाग, प्रकाश विभाग, स्वास्थ्य विभाग अतिक्रमण संबंधित संदर्भ पेश हुए।
इन पर सुनवाई करते हुए नगर आयुक्त ने समस्याओं के समाधान पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए इसके साथ ही कार्यवाही कराए गए ऐसे पत्र जो की निर्माण के है जिनमें मांग की जा रही है उन पर भी आगणन पेश करने के लिए निर्माण विभाग को निर्देशित किया, संभव के दौरान पंचवटी क्षेत्र से इंटरलॉकिंग और नालियों के बनाने की मांग मिली जिस पर नगर आयुक्त ने शिकायतकर्ताओं से बात करते हुए तत्काल निर्णय लिया मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी को दो दिन में एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए, इस प्रकार अन्य निर्माण संबंधित कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया। संभव के दौरान मौके पर कई पार्षदों ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की जिसमें नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण करते हुए समाधान के लिए निर्देश दिए अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, सह प्रभारी प्रकाश आश कुमार, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, प्रभारी संपत्ति पल्लवी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।