sambhav janasunavaee गाजियाबाद(23 जुलाई 2025) संभव जनसुनवाई का आयोजन नगर निगम मुख्यालय में हुआ। संभव जनसुनवाई के दौरान नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जन समस्याओं को सुना, जन समस्याएं अधिक्तर जलकल विभाग से संबंधित थीं।
इसमें विजयनगर बागु वार्ड-1 से, गांधीनगर सिटी जोन से जल भराव की समस्या थी । इसके लिए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जलकल विभाग अधिकारियों को दिए गए। नगर आयुक्त विशेष रूप से जलकल विभाग को बरसात में होने वाले जल भराव से निजात के लिए पंप सेट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और सभी ज़ोन्स में जो कि हॉटस्पॉट भी नहीं है पानी निकासी में देरी होती है तो इसके लिए पंप सेट लगाने के लिए कहा है।