Samajwadi Housing Scheme
गाजियाबाद(12जुलाई 2025) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की मधुबन बापू धाम योजना के तहत समाजवादी आवास योजना के फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी है! लंबे इंतजार के बाद अब उन्हें बिजली के कनेक्शन मिलने शुरू हो गए हैं।
गौरतलब है कि, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) ने जीडीए से सुपर-विजन चार्ज और GST भुगतान की मांग की थी, जिसके चलते कनेक्शन मिलने में देरी हो रही थी। 292 फ्लैटों के आवंटियों को बिजली के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा था, और कुछ तो माननीय उच्च न्यायालय भी गए थे।
इस मामले में, प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने हस्तक्षेप कर पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक से पत्राचार किया ।उनके इन प्रयासों के बाद, बिजली विभाग ने आखिरकार योजना में ट्रांसफार्मर चार्ज कर दिया है। जीडीए ने 2021 में ही भवनों में आंतरिक और बाहरी विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया था।
इस निर्णय के बाद अब आवंटियों को आवेदन के बाद बिजली के कनेक्शन आसानी से मिल जाएंगे, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।