ghaziabad गाजियाबाद (19 सितंबर2025) मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद में आधुनिक रोबोट से सीवर की सफाई करने की पहल का शुभारंभ किया। इस आधुनिक तकनीक से सीवर से जुड़ी समस्याओं को तेजी से हल किया जा सकेगा और सफाई कर्मचारियों की जान का जोखिम भी कम होगा।
गाजियाबाद नगर निगम ने इस रोबोट को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है। यह रोबोट 35 फीट तक गहरी सीवर लाइनों की भी जांच और सफाई कर सकता है।
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान, गाजियाबाद नगर निगम ने ‘विकसित गाजियाबाद 2047’ योजना का भी अनावरण किया। इस योजना का लक्ष्य 2047 तक गाजियाबाद को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि इस योजना में शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण पहल शामिल हैं।