
बालाकोट एअर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान अपने नीच और नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन वो सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। सोमवार को एक बार फिर उसने जम्मू कश्मीर के राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। इस गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और 3 जवान जख्मी हो गए हैं। हालांकि भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। आपको बता दें कि बीते कई दिनों से पाकिस्तान रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा है। कल रात एक बार फिर से तेज गोली बारी शुरु की है। एक तरफ तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की बात करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना सीमा पर सीजफायर कर रही है।