
गाजियाबाद (18 नवंबर 2025)- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मंदेड अपनी कार्यशैली की वजह से चर्चा में हैं। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता के मुद्दों ख़ासतौर से आम जनमानस की सेहत को लेकर रविन्द्र कुमार मंदेड बेहद गंभीर है। इतना ही नहीं सरकारी अस्पतालों में चल क्या रहा है उसकी सच्चाई जानने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी अचानक गाजियाबाद के एम एम जी अस्पताल जा पहुंचे। जनता को दी जाने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किये गये औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मंदेड ने एमएमजी अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए सीएमएस को निर्देशित भी किया। जिलाधिकारी ने साफ किया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन का लक्ष्य जनता को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड ने खासतौर पर अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था की स्थिति देखी और सीएमएस डॉ. राकेश सिंह को निर्देशित किया कि परिसर, वार्ड तथा मुख्य मार्गों पर नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही साफ पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा, ताकि किसी भी मरीज या परिजन को असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी वार्डों का नियमानुसार निरीक्षण किए जाने तथा उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने की बात कही। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज की सही और समयबद्ध जांच हो, दवाइयों की उपलब्धता स्पष्ट रूप से सुनिश्चित की जाए तथा शिकायत निवारण व्यवस्था सक्रिय रखी जाए।
उन्होंने सीएमएस को यह भी आदेशित किया कि अस्पताल कर्मचारियों की ड्यूटी समयबद्ध रूप से संचालित हो, मरीजों के साथ व्यवहार संतोषजनक रहे और सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराई जाएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने निर्देशित किया कि आपातकालीन सेवा में आने वाले मरीजों की जांच को प्राथमिकता दी जाएं।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को अस्पताल की सभी मशीनों, जांच केंद्रों, ओपीडी, वार्ड, दवा वितरण केंद्र तथा आपातकालीन सेवाओं की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुधार तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन—प्रशासन का लक्ष्य जनता को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिसके लिए समय–समय पर निरीक्षण जारी रहेंगे।