gda गाजियाबाद (30 सितंबर 2025) जीडीए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के हाल ही में राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे ज़ोनल सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के बाद क्षेत्र में बुनियादी ढाँचे के विकास ने तेज़ी पकड़ ली है।
प्राधिकरण ने अग्रवाल हाइट से भट्टा नंबर 5 की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किसानों से सहमति मिलने के बाद शुरू कर दिया है। लगभग 700 मीटर के उस हिस्से पर मिट्टी भराई का काम शुरू हुआ है, जहाँ पहले किसानों के मतभेद के कारण कार्य रुका हुआ था। यह सड़क बनने से आसपास की सोसाइटियों के आवंटियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
कुछ प्रमुख सड़क परियोजनाएँ जिसमें, सिकरोड से मेरठ रोड को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर शेष 900 मी. के हिस्से का शुभारंभ स्थानीय विधायक ने नारियल तोड़कर कराया है। इसके अलावा बंधा रोड से नूर नगर जाने वाली 18 मीटर सड़क पर मिट्टी भराई और सीवर लाइन का काम शुरू हुआ, रिवर हाईट सोसाइटी के पास से ग्राम नूर नगर को जाने वाली 24 मीटर चौड़ी सड़क पर भी मिट्टी भराई और सीवर लाइन का काम जारी है, हम तुम रोड के चौड़ीकरण का कार्य भूमि अर्जन/क्रय होते ही तुरंत शुरू कर दिया जाएगा, राजनगर एक्सटेंशन की लाइफ लाइन माने जाने वाली आउटर रिंग रोड को अब 45 मीटर के बजाय 60 मीटर चौड़ा करने का सर्वे पूरा हो चुका है। भूमि उपलब्ध होते ही इस पर भी काम शुरू होगा।
इसके अलावा, श्रीराम हाईट सोसाइटी से भट्टा नंबर 5 को जोड़ने वाली 45 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए भी निविदा प्राप्त हो चुकी है। कई आंतरिक सड़कों, जैसे कि जीडी गोयनका स्कूल के सामने स्टेडियम को जाने वाली सड़क और मुख्य बंधा रोड के हिस्सों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी कार्य योजना बनाई जा रही है।
जीडीए का लक्ष्य इन सभी परियोजनाओं को जल्द पूरा करना है, जिससे राजनगर एक्सटेंशन की एक बड़ी आबादी को जाम से मुक्ति मिल सके और यातायात सुगम हो।