Breaking News

पूणे में बारिश बनी काल, निगल ली 15 जिन्दगियां

पूणे में बारिश बनी काल, निगल ली 15 जिन्दगियां

महाराष्ट्र के पूणे में शुक्रवार रात को भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। दरअसल पूणे के कोंधवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं और ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोंधवा इलाके में झुग्गियों पर दीवार गिर गई। मलबे में 3 लोग फंसे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है। कुल 15 लोगों के फंसे होने की खबर आई थी। भारी बारिश के चलते यह दर्दनाक हादस हुआ। दमकल विभाग के मुताबिक मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस घटना के बारे में पुणे के जिलाधिकारी ने कहा कि ‘भारी बारिश के कारण दीवार गिरी। इस घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है। 15 लोगों की मौत छोटी घटना नहीं है. मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं। पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जा रही है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *