जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा दांव चला। राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम गरीबों को 72000 रुपए सालाना देंगें।
राहुल गांधी के इस बयान पर वित्त मंत्री जेटली ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस हमेशा योजनाओं के नाम पर छल कपट करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास गरीबी हटाने के नाम पर सिर्फ राजनीतिक व्यवसाय करने का रहा है। कांग्रेस ने गरीबी हटाने के लिए कभी संसाधन भी नहीं दिए।
जेटली ने कहा, ‘इंदिरा गांधी ने 1971 में गरीबी हटाने के नाम पर चुनाव जीता था, लेकिन गरीबी हटाने के लिए क्या जरूरी है, इस पर काम नहीं किया। उन्होंने अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के नाम पर कोई काम नहीं किया। उन्होंने सिर्फ गरीबी वितरण का काम किया था। नीचे के तबके लोगों को ऊपर लाने पर कोई काम नहीं हुआ, हां ऊपर के तबके को नीचे लाकर, गरीबी का वितरण किया गया।’