
rahul gandhi on china: इंसानों के ही नहीं देवताओं के भी नेता हैं मोदी!
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। क्या देश के वर्तमान हालात में भी देश के नेता देश के बजाय अपने राजनीतिक स्वार्थों पर एक दूसरे की टांग खींचने से बाज़ नहीं आ सकते। एक तरफ पाकिस्तान दूसरी तरफ नेपाल तो उधर चीन अपने नापाक मंसूबों पर काम कर रहे हैं। देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। लॉकडॉउन से बेहाल है। बेरोज़गारी और प्रवासी मजदूरों का संकट खड़ा है। सीमा पर 20 जवान चीन के सेना ने शहीद कर दिये हैं। लेकिन हमारे नेता एक दूसरे पर निशाना साधने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। मनमोहन के कार्यकाल के बारे में बीजेपी का दावा है कि कई सौ बार चीनी सेना ने घुसपैठ की है। तो कांग्रेस बीजेपी पर सवाल उठा रही है। जनता सोच रही होगी कि क्या इंही नेताओं को हमने अपना रहबर माना है। आइए बात करते हैं इसी तरह के मामलों पर न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में। #rahulpnchina#bjpvscongress#bjp_vs_congress_on_china#azadkhalid#newswithazadkhalid
 
 
                 
         
                        