ghaziabad गाजियाबाद 31 अगस्त 2025) प्रताप विहार के इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में, फाउंडेशन स्टेज (बाल वाटिका से कक्षा 2) के नन्हे छात्रों के लिए एक शानदार पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और विद्यालय के निदेशक पंकज जोशी और प्रधानाचार्य मधुकर प्रिय सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के स्वागत के साथ हुई।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान, छात्रों को बेस्ट इन स्पोर्ट्स, कंप्यूटर, इंग्लिश व हिंदी रेसिटेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, इंस्ट्रूमेंटल, वोकल म्यूजिक और होलिस्टिक अचीवर्स जैसी विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ, जैसे कि विनायक वंदना पर नृत्य, गीत, और योग ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर, प्रधानाचार्य मधुकर प्रिय ने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य सिर्फ शैक्षणिक विकास नहीं, बल्कि बच्चों में भारतीय संस्कृति और मानवीय मूल्यों को भी विकसित करना है। उन्होंने अभिभावकों को अपने बच्चों को योग और गुरु परंपरा से जोड़ने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का समापन फाउंडेशनल कोऑर्डिनेटर बिंदिया चड्ढा के धन्यवाद प्रस्ताव और राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह समारोह स्कूल के सभी सदस्यों के सहयोग से सफल रहा।