चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने प्रियंका गांधी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगते हुआ पूछा है कि नारेबाजी किस जगह हुई थी और वहां पर बच्चे किस प्रकार पहुंचे? भाजपा ने प्रियंका पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने बच्चों से पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द बुलवाए।
दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें प्रियंका गांधी बच्चों के साथ हैं और बच्चे कुछ नारे लगाने के बाद पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते दिख रहे हैं।
आयोग ने अपने इस नोटिस में चुनाव प्रचार में बच्चों के प्रयोग को लेकर आपत्ति प्रकट की है। यह भी उल्लेख किया गया है कि बॉम्बे उच्च न्यायालय के 4 अगस्त, 2014 को दिये आदेश में कहा गया है कि बच्चों का चुनाव प्रचार में शामिल नहीं किया जाना चाहिये।