Breaking News

Prakash Parv Prayer meeting गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर विशेष प्रार्थना सभा

ghaziabad गाजियाबाद(4 नवंबर 2025) गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के मौके पर विजय नगर में रोजबैल पब्लिक स्कूल में बुधवार को  एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत अध्यापिका स गुरविंदर कौर ने गुरु नानक देव जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं — “कीरत करो, नाम जपो, वंड छको” — पर बहुत सुंदर और प्रेरणादायक व्याख्या से की।

प्रधानाचार्या धर्मजीत कौर ने विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण सीखों से अवगत कराया। उन्होंने सत श्री अकाल, इक ओंकार  और वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के अर्थ को बहुत ही सरल और प्रेरक ढंग से समझाया।

इसके बाद भाई अमरजीत सिंह, हज़ूरी रागी, गुरुद्वारा गुरु नानक सिमरन सभा ने भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुत किया, जिससे पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से भर गया।

विद्यार्थियों ने मिलकर “मूल मंत्र” का जाप किया और प्रसाद का वितरण कक्षाओं में किया गया।

सभी के लिए यह दिवस आध्यात्मिक प्रेरणा और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का संकल्प लेकर आया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *