ghaziabad गाजियाबाद (3 सितंबर 2025)थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने लूट की वारदात अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने सोमवार की रात में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक उनके कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, और लूटी गई स्कूटी और नगदी 2800 रुपए बरामद किये हैं।
इस मुठभेढ़ की जानकारी देते हुए डीसीपी एसएन तिवारी ने बताया कि थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस गेट नंबर 2 के नज़दीक संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने लोनी पुस्ता की तरफ से एक स्कूटी पर सवार आ रहे 3 संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया लेकिन पुलिस के इशारे पर न रूकते हुए भागने लगे तथा पुलिस ने उनका पीछा किया तो स्कूटी पर सवार तीनों बदमाशों ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख कुछ दूरी से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिस पर पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया जिसमें दो युवकों के पैर में गोली लग गई। जिससे घायल होकर नीचे गिर गये। पुलिस ने मौके से दो युवकों को घायल अवस्था में व तीसरे कॉम्बिंग करके गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाशों में ग्राम तिगरी निवासी थाना खेकड़ा जनपद बागपत और गांव अकुरी पंचायत सलेमपुर बीबी थाना कासगंज जनपद कासगंज बताया।