ghaziabad गाजियाबाद((31 अगस्त 2025) अपराधियों के ख़िलाफ़ जारी अभियान के तहत गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार की रात में तीन अलग-अलग मुठभेड़ में सात बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है जिसमें पहली मुठभेड़ के दौरान पुलिस की चलाई गई गोली से पांच बदमाश घायल हो गए जबकि इनमें से दो को पुलिस ने कांबिंग करके धर दबोचा । इन सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों में दो बदमाश दिल्ली एनसीआर से वाहन चोरी करके झारखंड, बिहार,गुजरात आदि प्रदेशों में ले जाकर बेचते थे।
इस मुठङेढ़ की जानकारी देते हुए एसीपी लिंक रोड श्वेता कुमारी यादव ने रविवार को बताया कि स्वाट टीम और लिंक रोड पुलिस के संयुक्त आप्रेशन में सूर्य नगर रेलवे पुल के नज़दीक सीधी मुठभेड़ के बाद आरोपी सोंदा मोदीनगर निवासी और उसका साथी बेगमाबाद मोदीनगर निवासी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से दोनों ही बदमाश घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे एल लगी फर्जी नंबर प्लेट दो ब्रेजा कार और कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि ये लोग गाड़ी चोरियां करके छुपाने जा रहे थे। तभी पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई और गिरफ्तार कर लिए गए । उन्होंने बताया कि यह लोग गाड़ियां चोरी करके झारखंड, बिहार, गुजरात में ले जाकर उनको फर्जी कागजों के आधार पर बेच देते थे।
जबकि दूसरी मुठभेड़ कवि नगर थाना इलाके में हुई। जिसके बारे एसीपी भास्कर वर्मा नेजानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त को राजनगर में बदमाश व्यापारी अचल सिंघल के घर पर घुसकर दो मोबाइल फोन में अन्य समान लूट कर ले गए थे। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। रविवार की रात में पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। जिनमे एक आरोपी अमरोहा निवासी उसका साथी बदमाश घायल हो गए जबकि तीसरे आरोपी को पुलिस ने कांबिंग करने के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस तथा एक स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद की है।
इसके अलावा मधुबन बापूधाम पुलिस ने भी रविवार की रात में दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जिसमें एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि दूसरे को पुलिस ने कॉम्बिंग करके गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने 25 अगस्त को राजनगर में धन बहादुर के घर में घुसकर लूटपाट की थी।