Breaking News

PM Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना में जीडीए ने की ग़रीबों के लिए आशियानों की शुरुआत

PM Awas Yojana  गाजियाबाद(30 जनवरी 2025) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  48 ईडब्ल्यूएस भवनों का जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) ने  आवंटन कर दिया। जिसमें  लॉटरी से ड्रा में 25 पात्र आवेदकों के नामों का चयन किया गया ।

हिंदी भवन में गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में मौजूद योजना No-853-41D. में 48 ईडब्लूएस (दुर्बल आय वर्ग) भवनों का आवंटन किया गया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट  संतोष उपाध्यय,अपर सचिव पीके सिंह,विशेषधिकारी कनिका कौशिक,वित्त नियंत्रक एके वाजपेयी मौजूद थे। जिन नामों का चयन किया गया वह सभी अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन भवनों के मालिक बनेंगे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *