
–पर्यावरण को बचाना तो पौधा जरूर लगाना
ग़ाज़ियाबाद (6 जुलाई 2025)- पर्यावरण को बचाना है तो पौधा जरूर लगाना। विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल द्वारा “सेवा दिवस” के अवसर पर इंदिरापुरम क्षेत्र में एक वृहद् वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने हेतु एक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।
वृक्षारोपण की शुरुआत गाजियाबाद के संगठन मंत्री श्री साहिल जी एवं प्रखंड मंत्री श्री अमित पाराशर जी ने बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ मिलकर पौधे लगाकर की। इसके पश्चात, समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए इंदिरापुरम क्षेत्र में 50 से अधिक पौधे लगाए। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखरेख पालक बनकर स्वयं करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पर्यावरण विषय पर चित्रकला, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक, लेख और नृत्य जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जो सबके आकर्षण का केंद्र रहीं।