Breaking News

Passport Mobile Van Camp पासपोर्ट सेवाएं आपके द्वार, हापुड़ क्षेत्र के पासपोर्ट आवेदकों के लिए खुशखबरी

Passport Mobile Van Camp

हापुड़ ( 4अगस्त 2025) हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण ने हापुड़ क्षेत्र के निवासियों के लिए पासपोर्ट संबन्धी सेवाएं बेहतर ढंग से पेश करने के लिए हापुड़ में एक विशेष पासपोर्ट कैंप आयोजित कर रहा है। ये कैंप विशेष रुप से हापुड़ और उसके नज़दीकी क्षेत्रों के नागरिकों की सुविधा के लिए है।

4 अगस्त से 6 अगस्त तक और फिर 11 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरुप (भारतीय विदेश सेवा) और हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. नितिन गौड़ ने संयुक्त रुप से इस विशेष मोबाइल वैन कैंप का शुभारंभ किया।

इसके बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद विदेश मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन के तहत नागरिकों के बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के क्रम में पूर्ण रुप से प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि आवेदक अधिकारिक वैबसाइट (www.passortindia.gov.in) पर अपाइंटमेंट लेकर इस मौके का लाभ उठाएं।

हापुड़ के लोगों को पासपोर्ट सम्बन्धित सेवाओं के लिए गाजियाबाद पासपोर्ट केन्द्र या अव्यस्थित डाकघरों में संचालित पासपोर्ट सेवा केन्द्रों तक जाना होता था। और अपने अपाइंटमेंट का इंतजार करना पड़ता था।

इस चलते फिरते पासपोर्ट कार्यालय से आवेदकों के सभी दस्तावेज़ों से संबन्धित सत्यापन फोटो, बायोमैट्रिक डाटा आदि पूरे किये जा रहे हैं। जबकि आगे की कार्यवाही गाजियाबाद के ही पासपोर्ट कार्यालय से होगी। इस कैंप की काफी सराहना की जा रही है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *