out of control ambulance
गाजियाबाद (20जुलाई 2025) थाना मोदीनगर क्षेत्र में देर रात में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद गांव के नज़दीक एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक मोटरसाइकिल और स्कूटी में भीषण टक्कर मार दी। इस टक्कर में दो कावड़ियों की मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में दाख़िल कराया गया है। जिनमें एक कावड़िये की हालत नाज़ुक बताई गई है। यह एम्बुलेंस मोदीनगर के जीवन अस्पताल की है। जो मोदीनगर के भाजपा विधायक मंजू शिवाच के पति देवेंद्र शिवाच की है।पांचों कावड़िये मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार कांवड़िए जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। अभी तक इन मृतक कावड़ियों की पहचान नहीं हो सकी है।
इस हादसे की जानकारी देते हुए डीसीपी ग्रामीण एस एन तिवारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात तकरीबन पौने 12 बजे की है। यह एम्बुलेंस मेरठ से मरीज को छोड़कर मोदीनगर की ओर जा रही थी तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल व स्कूटी को टक्कर मार दी।
एंबुलेंस की रफ्तार बहुत तेज थी जिस कारण टक्कर इतनी भयंकर थी की दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुपहिया वाहन पर सवार युवक टक्कर लगने के बाद हवा में उछल कर काफी दूर जा गिरे।
हादसे की खबर मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल एंबुलेंस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।