Breaking News

operation sindoor पाकिस्तान के आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, ऑपरेशन सिंदूर

operation sindoor गाजियाबाद(8 मई 2025) ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम आतंकवाद घटना के बाद भारत के बदला लेने पर राजनीतिक दल के नेताओं ने भारत सरकार की सराहना के साथ ही देश की सेवा का स्वागत भी किया है।

भारत की इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महापौर सुनीता दयाल ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय नारी शक्ति के बर्बरता पूर्व, माथे का सिन्दूर मिटाने के बदला लेने की ओर एक कदम बढ़ाया है।सरकार ने ऑपरेशन सिन्दूर से बेटियों के जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य किया है ये हमला भारत ने नागरिकों पर नही आतंकवाद पर किया है। मोदी है तो ये भी मुमकिन है।

जबकि अपनी प्रतिक्रिया में रालोद नेता इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि हमारी सरकार ने सेना के प्रमुख से आपसी तालमेल करके बड़ी सूझबूझ के साथ पाकिस्तान के आतंकवाद को  रात को जो  जवाब दिया है। आतंकियों के  ठिकानों को ध्वस्त किया है ऐसा करके जो संदेश दिया है तारीफ के काबिल है अपने देश के सैनिकों की जितनी हिम्मत बढ़ाई जाए जितनी तारीफ की जाए वह कम है हमला करके हमारी सरकार ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करके दुश्मन को इस बात का एहसास करा दिया है कि भारत जवाब देना जानता है और किस हद तक हमारे सैनिक कार्रवाई कर सकते हैं।

राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय महासचिव व अखिल भारतीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया कि जब देश में कर्नल सोफिया कुरैशी , व विंग कमांडर वियोमिका  सिंह जैसी हमारी बहनें ही काफी है इन कायर आतंकवादियों के लिए । उन्होंने कहा  की पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोश लोगो की शहादत का बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर लिया है इस कार्रवाई से देश की जनता का भारत सरकार में विश्वास बढ़ा है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *