नई दिल्ली (30 नवंबर 2019)- मुकेश मोदी और राहुल मोदी के नेतृत्व मे चल रहे बैंक को सरकार ने अनियमित्ताओं के आरोप में बंद कर दिया है। सरकार ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड अहमदाबाद बैंक को बंद करने का फैसला ले लिया है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग की केंद्रीय सहकारी समिति के पंजीयक ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, अहमदाबाद को बंद करने का आदेश पारित किया है। इस इस उद्देश्य के लिए एमएससीएस अधिनियम, 2002 (एवं उसके अंतर्गत निरुपित नियमों) के तहत आज एक लिक्विडैटर नियुक्त किया है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, दूसरा तल, 14 विद्या विहार कॉलोनी, होटल फॉर्चून लैंडमार्क, उस्मानपुरा, अहमदाबाद – 380013 , गुजरात को अपने सदस्यों/जमाकर्ताओं के धन का निजी लाभ के लिए दुरूपयोग करने, बड़े पैमाने पर अनियमितताएं करने और सहकारिता सिद्धांतों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। जिसके बाद ये क़दम उठाया गया है।
आदर्श क्रेडिट कोऑप्रेटिव सोसासइटी लि. की वेब साइट http://adarshcredit.in/ के मुताबिक देशभर में इसकी 800 शाखाएं हैं और लगभग 20 लाख लोग इसके सदस्य हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इतने लोगों का धन सुरक्षित है।