opposition news
omicron in delhi
नई दिल्ली (4 जनवरी 2022)- कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन के तेज़ी फैलते असर के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली की सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इस बाबत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए के साथ बैठक की और इस संबंध में बताया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का व्यवहार भले ही ज्यादा खतरनाक नहीं लग रहा हो, लेकिन इसको लेकर किसी तरह की लापरवाही घातक हो सकती है। मनीष सिसोदिया का कहना है कि ओमिक्रोन की गति को जितना क़ाबू किया जा सके उतना ही बेहतर है। इसके लिए डीडीएम की बैठक में फैसला हुआ कि दिल्ली में वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। साथ ही दिल्ली में जो भी सरकारी दफ्तर हैं, वहां जरूरी काम को छोड़कर सभी कर्मचारी घर से ही यानि वर्क फ्रॉम होम करेंगे और निजी कंपनियों में 50 फीसदी स्टाफ ही काम कर सकेंगे। उन्होने ये भी कहा कि बसों और मेट्रो में 50 प्रतिशत सीट क्षमता होने के बावजूद लंबी लाइनें लग रही थीं जिससे ओमिक्रॉन के सुपर स्प्रेड होने का खतरा वहां से बढ़ गया था। इसी के चलते फैसला लिया गया है कि बसें और मेट्रो अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बिना मास्क के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। मास्क को हर हाल में अनिवार्य बनाया जाएगा। उधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि संक्रमण के हल्के लक्षण के साथ मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। जिसकी वजह से घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में हाल ही में कई दौरे कर चुके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें। इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं।
#opposition_news #oppositionnews #omicron_in_delhi #omicronindelhi #weekendcurfewdelhi #weekend_curfew_delhi #
